पटना, अप्रैल 28 -- Bihar Weather : मौसम के मिजाज में रविवार को आए बदलाव से बिहार के लोगों को तपिश से राहत मिली है। पटना समेत लगभग सभी जिलों में हल्की बारिश हुई। उत्तर बिहार के कुछ जिलों में आंधी-बारिश के साथ ओले भी गिरे। सोमवार को भी लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी। बिहार के 25 जिलों में आज वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट है। आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के 25 जिलों में वज्रपात और ओलावृष्टि का हाई अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मधुबनी, गया, भोजपुर, पटना, जहानाबाद, नालंदा, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, खगड़िया, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, नवादा, वैशाली, सारण आदि शामिल हैं। इधर रविवार को खराब मौसम की वजह से पटना आने वाले तीन विमानों को वाराणसी डायवर्ट करना पड़ा। सारण जिले में रविवार को आए आंधी-पानी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। ते...