हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मई 23 -- Bihar Weather Today: बिहार में शुक्रवार को भी मौसम खराब रहने की आशंका है। मौसम विभाग ने पटना, भागलपुर, गया सहित प्रदेश के 23 जिलों में आकाशीय बिजली (ठनका) और आंधी की चेतावनी जारी की है। इस दौरान राज्य के एक-दो स्थानों पर बारिश होने का भी पूर्वानुमान है। राजधानी पटना में भी बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पूर्व और उत्तर-पश्चिम बिहार के जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का येलो अलर्ट है। वहीं, दक्षिण-पश्चिम भाग के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ही 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का ऑरेंज अलर्ट है। बिहार में अगले 5 दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई वि...