नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- Bihar Chunav 2025 , Bihar Election 2025 : बिहार में सियासत का संग्राम अपने पहले पड़ाव पर पहुंच चुका है। आज यानी गुरुवार को राज्य की 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जहां तेजस्वी यादव से लेकर दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा तक, कई दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो जाएगा और शाम के 6 बजे तक चलेगा। हालांकि, कुछ संवेदनशील क्षेत्रों जैसे कि सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर और सूर्यगढ़ा के 56 बूथों पर वोटिंग शाम 5 बजे तक ही होगी। चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और सभी 45,341 बूथों पर निगरानी के लिए लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। पहले चरण में राज्य के 18 जिलों जैसे- मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाल...