पटना, नवम्बर 6 -- दुनिया को लोकतंत्र देने वाले बिहार की धरती ने चुनावी इतिहास रच दिया है। पहले चरण की 121 सीटों पर 64.66 प्रतिशत मतदान की रिपोर्ट आ चुकी है, जो अभी और बढ़ेगी क्योंकि तीन हजार से ऊपर बूथ का अंतिम नंबर नहीं आया है। आजादी के बाद 1952 में हुए पहले चुनाव से अब तक ना तो लोकसभा में और ना ही विधानसभा के चुनाव में कभी 64.66 फीसदी वोट पड़ा था। अंतिम नंबर आने के बाद वोट परसेंट और बढ़ेगा, जिसमें कल तक का समय लगेगा। 18 जिलों के 3.75 करोड़ मतदाताओं में लगभग 65 परसेंट वोटरों ने आज वोट डाला है। लोकसभा और विधानसभा के पिछले चुनाव से लगभग 10 फीसदी ज्यादा वोटिंग से एनडीए सरकार चला रहे सीएम नीतीश कुमार और महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव की चिंता बढ़नी स्वाभाविक है। चुनाव शास्त्र में माना जाता है कि वोट प्रतिशत में अप्रत्याशित बढ़ोतरी त...