नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- बिहार में एक लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव आए हैं। यह जानकारी उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में विभाग की समीक्षा बैठक में सामने आई। शुक्रवार को मंत्री ने विभागीय योजनाओं, औद्योगिक निवेश, रोजगार सृजन और एमएसएमई प्रोत्साहन योजना की स्थिति की समीक्षा की। डॉ. दिलीप जायसवाल ने अधिकारियों को जमीन अधिग्रहण एवं अवसंरचना विकास की प्रक्रिया को और गति देने का निर्देश दिया। निवेशकों को सहज एवं तीव्र स्वीकृति की सुविधा मिले, स्टार्टअप्स, एमएसएमई और निर्यात को बढ़ावा देकर बिहार को एक अग्रणी औद्योगिक एवं नवाचार केंद्र के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में बिहार उद्योग एवं नवाचार का प्रमुख केंद्र बनेगा, जिसके लिए सरकार एक करोड़ रोजगार सृजन का लक्ष्य लेकर चल रही है। यह भी पढ़ें- प...