पटना, जून 7 -- Bihar Weather: बिहार में शनिवार से तीन दिनों तक उमस भरी गर्मी परेशान करने वाली है। राज्य में तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान बादलों की आवाजाही रहेगी। 10 जून तक आंधी-बारिश की चेतावनी नहीं है। हालांकि, छिटपुट एक-दो जगहों पर बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले सप्ताह राज्य में झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा। बीते 24 घंटे के भीतर राज्य में मौसम खराब रहा, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई। पटना, दरभंगा, भागलपुर, समस्तीपुर, वैशाली समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। पेड़ गिरने से दरभंगा में दो और वैशाली में एक की मौत हो गई। भागलपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चों की जान गई। मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य में किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है। अगले तीन दिन मौसम सामान्य रहने के आसार है...