संवाद सूत्र, जून 3 -- बिहार में अपनी अस्मत बचाने के लिए मां-बेटी चलती ऑटो से कूद गईं। दरअसल वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा चौक पर सोमवार देर शाम उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया, जब चलती ऑटो से मां और बेटी चिल्लाती हुई कूद गई। ऑटो में बैठे युवक छेड़खानी कर रहे थे। मां-बेटी के कूदने बाद चालक ऑटो लेकर भागने लगा तो स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद चालक और तीन युवकों की खूब पिटाई की। हरौली इस्माइलपुर गांव की महिला अपनी बेटी उम्र 16 साल के साथ प्रतापगढ़ से घर लौट रही थी। लालगंज के तिनपुलवा चौक पर हरौली के लिए ऑटो पर बैठी। चालक ने तीन युवकों को और बैठा लिया। ऑटो जैसे ही तिनपुलवा चौक से आगे बढ़ा, युवकों ने छेड़खानी शुरू दी। इसके बाद ऑटो हाजीपुर के बदले सराय की तरफ जाने लगा। इसके बाद मां-बेटी चिल्लाते हुए ऑटो से कूद गयी। यह भी पढ़...