पटना, जून 17 -- बिहार में असम की एक युवती के साथ धोखे से गलत काम करने का मामला सामने आया है। पटना से सटे दानापुर में शादी का झांसा देकर शाहपुर के एक पार्षद पुत्र पर असम की एक युवती से सात वर्षों यौन शोषण करने का आरोप लगा है। शादी से इनकार करने पर पीडिता ने बताया कि महिला थाने, शाहपुर थाने और एएसपी कार्यालय में अधिकारियों मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष मनीष आनंद ने बताया कि युवती का आवेदन मिला है। इससे पहले महिला थाने में युवती का मामला दर्ज हो गया है। युवती का आरोप है कि शाहपुर के एक पार्षद पुत्र से फेसबुक पर दोस्ती हुई। फिर फोन से बात करते हुए प्रेमजाल में फंसा लिया। उसके बाद शादी करने का बात करते यौन शोषण किया। युवक असम भी आया और हम दोनों होटल में साथ रहे। फिर हमें भी पटना बुलाया और पाटलिपुत्र स्टेशन के पास एक होटल में रख...