पटना, नवम्बर 23 -- बिहार में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ या बारिश का प्रभाव होने के बाद ही ठंड में बढ़ोतरी होगी। 26 नवंबर को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक साइक्लोनिक तूफान आने की आशंका है। वहीं पूर्वी बांग्लादेश और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर की ऊपरी हवा में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इस कारण लगातार हवा की दिशा में बदलाव हो रहा है। इसी कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट नहीं आ रही है और न ही सुबह के समय अधिक कोहरा हो रहा है। इस कारण ठंड में बढ़ोतरी नहीं हो रही है। इसी कारण उम्मीद जताई जा रही है कि साइक्लोनिक तूफान आने के बाद, जब उसका प्रभाव समाप्त हो जाएगा, उसके बाद ही एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आने या बारिश होने का आकलन करने के बाद ही जानकारी मिलेगी कि राज्य में कब से लोगों को ठंड का एहसास होगा। मौसम विभाग के अनुस...