कार्यालय संवाददाता, नवम्बर 29 -- पहले की तुलना में भागलपुर समेत पूर्वी बिहार एवं कोसी-सीमांचल के 12 जिले अब ज्यादा भूकंप की जद में हैं। जारी नए नक्शे में न केवल पूर्वी बिहार, कोसी-सीमांचल के 12 जिलों का भूकंप जोन बदल गया है, बल्कि ये चेतावनी भी दी गई है कि अब लोगों को पहले की तुलना में निर्माण कराते वक्त ज्यादा भूकंपरोधी उपायों को अपनाना होगा। भारत ने अपने भूकंपीय खतरे के मूल्यांकन में ऐतिहासिक बदलाव करते हुए नया अर्थक्वेक डिजाइन कोड-2025 जारी किया है। इस अपडेटेड सिस्मिक जोनेशन मैप में पूरे हिमालयी आर्क को पहली बार नवनिर्मित उच्चतम जोखिम वाले जोन 6 में रखा गया है। वहीं, बिहार के 12 जिलों को जोन-5 में शामिल किया गया है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार बताते हैं कि नई वर्गीकृत प्रणाली से पता चलता है कि भागलपुर,...