सीवान, नवम्बर 22 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। राष्ट्रीय मत्स्यिकी विकास बोर्ड हैदराबाद द्वारा प्रायोजित विश्व मत्स्य दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रखंड के कृषि विज्ञान केन्द्र में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने दीप जलाकर कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सीग्रीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कृषि के हर क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि विश्व मत्स्य दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना के प्रोत्साहन के लिए इसका आयोजन किया गया है। हमारा लक्ष्य देश में मछली उत्पादन को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि मछली पालन के लिए 40 से 60 प्रतिशत तक अनुदान मिलने की व्यवस्था प्रदान की गई है। कृषि विज्ञान केन्द्र किसानों को प्र...