पटना, अप्रैल 26 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वीजा रद्द होने के बाद बिहार में एक भी पाकिस्तानी नहीं रहेगा। हर जिला प्रशासन ने पाकिस्तान से आये लोगों को चिह्नित कर लिया है। विदेश मंत्रालय से भी सूची मिली है। शनिवार को उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 हिंदू पर्यटकों की हत्या के बाद भारत सरकार ने आतंकवाद प्रायोजित करने वाले पाकिस्तान के नागरिकों का वीजा रद्द करने का जो फैसला लिया है, वह बिहार में भी पूरी तरह लागू होगा। हर पाकिस्तानी नागरिक को वापस जाना पड़ेगा । पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ देने को कहा गया है और यह समय सीमा कल 27 अप्रैल को खत्म हो रही है। गृह विभाग ने पाकिस्तानी नागरिकों को जारी वीजा निरस्त करने संबंधी भारत सरकार के आदेश का पालन करने का निर्देश राज्य के सभी जिलों के जिला पदाधिकारी एवं वरी...