पटना, जुलाई 23 -- बिहार में चल रहे वोटर लिस्ट रिवीजन के तहत करीब 55 लाख मतदाता का नाम कटना तय है। इनमें मृत हो चुके, अन्य जगहों पर शिफ्ट हुए और एक से ज्यादा जगहों पर रजिस्टर्ड वोटर शामिल हैं। चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा कि राज्यभर में अभी तक 1 लाख से ज्यादा मतदाता ऐसे हैं, जिनका पता नहीं चल पाया है। ये मतदाता अपने रजिस्टर्ड पते पर नहीं पाए गए और उनसे संपर्क करने के सभी प्रयास भी विफल रहे हैं। चुनाव आयोग की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया कि 23 जुलाई तक वोटर लिस्ट रिवीजन के तहत कुल 7.89 करोड़ मतदाताओं में से 98.01 प्रतिशत कवर कर दिए गए हैं। इसके तहत लगभग 55 लाख मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से कटना तय माना जा रहा है। इनमें से 20 लाख वोटर ऐसे हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है। 28 लाख मतदाता स्थायी रूप से दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके हैं। वहीं, 7 ला...