हिन्दुस्तान ब्यूरो, जुलाई 29 -- बिहार के नागरिकों को अगस्त माह से बिहार पुलिस की एक दर्जन सेवाएं ऑनलाइन मिलेंगी। बिहार पुलिस इसके लिए 20 अगस्त तक सिटीजन सर्विसेज पोर्टल लांच करने की तैयारी में जुटी है। पोर्टल लांच होने पर आम लोग अपने घरेलू सहायक, चालक और किरायेदार का ऑनलाइन ही सत्यापन करवा सकेंगे। आवेदन के लिए उनको पुलिस थाने जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसी तरह, कोई भी व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से थाने में अपनी शिकायत दर्ज करा सकेगा। हालांकि नये बीएनएसएस कानून के तहत आवेदक को ई-शिकायत के तीन दिन के अंदर संबंधित थाने में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना होगा। सोमवार को बिहार पुलिस की राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के अपर पुलिस महानिदेशक अमित लोढ़ा ने बिहार पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लॉन्च होने वाल...