औरंगाबाद, मई 1 -- बिहार में पुलिसवालों पर हमले की खबरें अक्सर आती रहती हैं। अब उत्पाद विभाग की टीम पर हमला हुआ है। बिहार के औरंगाबाद जिले में बारातियों पर उत्पाद विभाग की टीम पर हमले का आरोप लगा है। इस हमले में दारोगा समेत 4 लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्पाद विभाग की टीम पर टंडवा के पिछुलिया इलाके में हमला हुआ है। गाड़ी की जांच के दौरान यह हमला किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यहां उत्पाद विभाग की टीम शराब के खिलाफ अभियान चला रही थी और इसी के तहत गाड़ियों की जांच चल रही थी। यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से कर्ज लेकर पैसे नहीं दिए, 300 कारोबारियों को नोटिस यह भी पढ़ें- आज बिहार के इन जिलों में बारिश, आंधी का येलो अलर्ट; आगे कैसा रहेगा मौसम बिहार-झारखंड के बॉर्डर पर एक ग...