पटना, जनवरी 30 -- बिहार में सरकारी-निजी स्कूलों के 98 लाख 37 हजार 957 बच्चों की अपार (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) आईडी अभी बनना बाकी है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से 23 जनवरी तक अपार निर्माण की स्थिति की जारी रिपोर्ट में यह बातें सामने आई है। राज्यभर में एक करोड़ 91 लाख 93 हजार 676 बच्चों का अपार कार्ड बनना है। इनमें से 93लाख 55 हजार 719 बच्चों की ही अपार आईडी बनी है। शिक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राज्य में अपार निर्माण का जायजा लिया। स्कूलों में अपार निर्माण में सुस्ती को देखते हुए मंत्रालय ने अगले 20 दिनों तक हर जिले को अपार निर्माण के लिया लक्ष्य दिया है। 15 फरवरी तक राज्य में हर दिन 491898 अपार कार्ड का निर्माण करना है। हर जिले के लिए प्रत्येक दिन के लिए अलग- अलग लक्ष्य निर्धारित है। म...