बेगुसराय, जून 3 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। बिहार में अपराधी बेखौफ हो गये हैं। एक जनवरी से 31 मई तक सूबे में सिर्फ वैश्य समाज के 85 व्यापारियों की अब तक हत्या हो चुकी है। बेगूसराय में हम नेता राकेश साह का अपहरण कर हत्या का मामला तो और ज्यादा शर्मनाक है। इसलिए जरूरी है कि बिहार में सुशासन की नीतीश सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू होगा तभी बिहारवासी सुरक्षित रहेंगे। मानसून सत्र में विधानसभा में राकेश हत्याकांड का मुद्दा उठेगा। बेगूसराय पुलिस की चुप्पी व लापरवाही सामने आने के बाद साहु समाज चुप नहीं बैठने वाला है। यह बात समस्तीपुर जिले के मोरवा के विधायक व बिहार प्रदेश तैलिक साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष रण विजय साहू ने बेगूसराय में कहीं। वे मंगलवार को साहेबपुरकमाल के सबदलपुर पंचायत के हम नेता रा...