दिल्ली, जुलाई 23 -- बिहार में हाल के दिनों में हुई हत्याओं और दूसरे अपराध की बढ़ती घटनाओं से 'जंगलराज' एक बार फिर चर्चा में है.जुलाई महीने के 20 दिनों में 60 से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं.आंकड़ों के अनुसार राज्य में 2015 से 2024 के बीच अपराधों की संख्या में 80 प्रतिशत वृद्धि हुई है, जबकि भारत के राष्ट्रीय औसत में बढ़ोतरी करीब 24 प्रतिशत की रही.हालांकि, जनसंख्या के हिसाब से प्रति लाख आबादी पर अपराध दर राष्ट्रीय औसत से काफी कम है.चुनावी साल में यह एक राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है.सोमवार को इस मुद्दे पर बिहार में विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा के अंदर और बाहर जोरदार प्रदर्शन किया.इसी महीने की चार तारीख को पटना में प्रसिद्ध उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के बाद से ही बढ़ते अपराध की चर्चा तेज हो गई थी.इसके बाद 13 जुलाई को एडवोकेट जितेंद्र मेहता...