पटना, मई 26 -- जदयू ने दावा किया है कि बिहार में अपराध की दर राष्ट्रीय औसत से काफी कम है। इस संबंध में बिहार की स्थिति 16 बड़े राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों से बेहतर है। सोमवार को जदयू प्रदेश दफ्तर में पत्रकारों से बातचीत में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अपराध की दर प्रति लाख पर 277.1 है जो कि राष्ट्रीय औसत 422.2 से काफी कम है। केरल, तमिलनाडु, दिल्ली, छत्तीसगढ़, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश समेत 16 ऐसे छोटे बड़े राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं, जहां की अपराध दर बिहार से कहीं अधिक है। श्री प्रसाद ने कहा कि बिहार में साल 2013 में प्रति एक लाख जनसंख्या पर आईपीसी अपराध दर 166.3 थी जो 2022 में मामूली रूप से बढ़कर 168.1 हुई है। जबकि इसी दौरान राष्ट्रीय औसत 215.5 से बढ़कर 258.1...