आरा, मई 3 -- -पहलगाम आतंकी हमले के शिकार 26 पर्यटकों और लहरपा में मारे गये तीन नौजवानों को श्रद्धांजलि -लहरपा में अपराधियों की ओर से की गयी हत्या के खिलाफ अगिआंव में माले का प्रतिरोध सभा अगिआंव, संवाद सूत्र। भोजपुर के लहरपा गांव में हाल में ही तीन लोगों की बेरहमी से हत्या करने के विरोध में शनिवार को अगिआंव में भाकपा माले की ओर से प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया। सभा के पूर्व महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सहित कई नेता लहरपा गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले। परिवार से मिल भट्टाचार्य ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि इस दु:ख की घड़ी में पूरी पार्टी परिवार के साथ खड़ी है। न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी। प्रतिरोध सभा के पहले पहलगाम आतंकी हमले के शिकार 26 पर्यटकों व लहरपा में अपराधियों की ओर से मारे गये तीन नौजवानों को श्रद्धांजलि दी गई।...