पटना, नवम्बर 14 -- बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने जा रही है। दो घंटे की काउंटिंग के बाद रुझानों में भाजपा और जेडीयू की अगुआई वाला गठबंधन स्पष्ट बहुमत हासिल करता दिख रहा है। इस खुशी के बीच भाजपा के लिए कुछ देर के लिए एक चिंता की वजह बन गई थी। भगवा पार्टी अपने सबसे मजबूत गढ़ में से एक पटना साहिब सीट पर मुश्किलों में फंस गई थी। हालांकि, बाद में वापसी करने में कामयाब रही। पटना साहिब सीट पर भाजपा ने इस बार 7 बार विधायक रहे नंदकिशोर यादव की जगह युवा चेहरे रत्नेश कुमार को मौका दिया है। कांग्रेस ने शशांत शेखर को मैदान में उतारा था। पहले दो राउंड की काउटिंग में कांग्रेस के शेखर ने बड़ी बढ़त बना ली। वह 5 हजार वोट से अधिक आगे निकल गए। हालांकि, तीसरे राउंड में रतनेश ने थोड़ी वापसी की। लेकिन अंतर तब भी करीब 3 हजार वोटों का रहा। रत्नेश लगातार 8 ...