पटना, अगस्त 18 -- जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि बिहार ने एक बार फिर साबित किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकॉनमी की ताजा रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि बिहार में बेरोजगारी की स्थिति हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों से कहीं बेहतर है। आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में सबसे अधिक 26.8 प्रतिशत, राजस्थान 26.4 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 23.1 प्रतिशत और सिक्किम में 20.7 प्रतिशत और बिहार की बेरोजगारी दर 17.6 प्रतिशत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...