नई दिल्ली, जुलाई 4 -- बिहार में कुछ ही महीनों के बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले यहां वक्फ संसोधन अधिनियम को लेकर मुद्दा गरमाता जा रहा है। विपक्षी दल इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं। रविवार को पटना के गांधी मैदान में 'वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025' के खिलाफ एक बड़ी रैली आयोजित की गई। यह रैली इमारत-ए-शरिया द्वारा आयोजित की गई थी, जो कि बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मुसलमानों की प्रमुख सामाजिक-शैक्षणिक एवं धार्मिक संस्था है। इस प्रदर्शन का नाम रखा गय "वक्फ बचाओ, दस्तूर बचाओ सम्मेलन"। सुप्रीम कोर्ट में इस अधिनियम को पहले ही चुनौती दी जा चुकी है और मई में शीर्ष अदालत ने सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है, लेकिन जमीनी स्तर पर इसका विरोध अब और तेज हो गया है। इमारत-ए-शरिया के अमीर मौलाना फैसल रहमानी ने कहा कि केंद्र सरक...