पलामू, नवम्बर 10 -- मेदिनीनगर/हरिहरगंज, हिटी। बिहार विधानसभा के आम चुनाव-2025 के अंतिम चरण का प्रचार रविवर की शाम में थम गया। इसके साथ ही बिहार के औरंगाबाद और गयाजी से लगने वाली सीमा पर पलामू जिले में भी चौकसी बढ़ा दी गई है। पलामू जिले के हुसैनाबाद, पिपरा, हरिहरगंज, नौडीहा और मनातू प्रखंड की सीमा बिहार के औरंगाबाद और गयाजी जिले के की सीमा से जुटी हुई है। बिहार और गयाजी जिले के विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर को मतदान है। छतरपुर अनुमंडल, हुसैनाबाद अनुमंडल और लेस्लीगंज अनुमंडल अंतर्गत बिहार सीमा से सटे सभी बॉर्डर को सील कर जांच अभियान तेज कर दिया गया है। एचएच-139 पलामू से बिहार की ओर हरिहरगंज सिटी से होकर निकली है। हरिहरगंज थाना से महज एक सौ मीटर की दूरी पर बिहार राज्य के संडा बॉर्डर के पास औरंगाबाद प्रशासन ने चेकपोस्ट बनाया है, चेकपोस्ट पर स...