भागलपुर, दिसम्बर 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबीओएसई) की 12वीं व 10वीं की वार्षिक परीक्षा के आयोजन को लेकर भागलपुर समाहरणालय की जिला सामान्य शाखा ने अधिसूचना जारी की। जारी आदेश के अनुसार 12वीं की परीक्षा नौ से 24 दिसंबर तक एक केंद्र पर होगी। परीक्षा केंद्र झुनझुनवाला आदर्श उच्च विद्यालय में 273 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं 10वीं की परीक्षा 15 से 23 दिसंबर तक एक केंद्र राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में होगी। परीक्षा में 133 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दोनों परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था के संधारण के लिए स्टैटिक दंडाधिकारी और गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से...