छपरा, सितम्बर 22 -- मशरक, एक संवाददाता। राष्ट्रीय मिनी बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली चयनित बिहार राज्य मिनी बालिका हैंडबॉल टीम का 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण मशरक प्रखंड अंतर्गत बहरौली में सोमवार को संपन्न हुआ। इसमें बिहार के कई जिलों से 15 चयनित खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । प्रशिक्षण शिविर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 10 खिलाड़ियों का चयन बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा की उपस्थिति में चयनकर्ता व प्रशिक्षक ने किया। तीन खिलाड़ी प्रतीक्षा सूची में रखे गए । चयनित बिहार मिनी बालिका टीम तेलंगाना के निजाम कॉलेज हैदराबाद में 26 से 29 सितम्बर तक आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बुधवार को रवाना होगी ।मौके पर बिहार टीम के चयनित बालिका खिलाड़ियों को खेल पोशाक दिया गया। प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर शिविर...