भागलपुर, अप्रैल 11 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार महिला समाज जिला इकाई के तत्वावधान में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की एक टिप्पणी पर सर्वोच्च न्यायालय को संज्ञान लेने का अनुरोध किया है। इसको लेकर गुरुवार को कचहरी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला सचिव अनीता शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के खिलाफ और समाज में गलत मानसिकता रखने वाले को बढ़ावा न मिले, इसके लिए केंद्र सरकार और सर्वोच्च न्यायालय इसपर संज्ञान ले। मौके पर मृदुला सिंह, वीणा सिन्हा, उषा वर्मा, पूनम श्रीवास्तव, शारदा श्रीवास्तव, पूजा कुमारी सहित सुभाष कुमार, संजय कुमार, मनोहर शर्मा, मुस्ताक आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...