खगडि़या, मार्च 10 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता बिहार मधुरता व पवित्रता का प्रदेश है। पिछले 17 साल में बिहार काफी बदला-बदला लग रहा है। ऊंची बिल्डिंग बन रही है। सड़कें बेहतर हो गई है। यह बातें अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर ने रविवार को शहर के संसारपुर मैदान में आयोजित महासत्संग में कहीं। उन्होंने कहा कि मैं आप सब के चेहरे पर खुशहाली देखना चाहता हूं। इसके लिए आप सब मेरे को एक गुरु दक्षिणा दो। आप अपने दुख गुरु दक्षिण में मुझे दे दो और मैं आपको खुशहाली दूंगा। आर्ट ऑफ लिविंग के जरिए बच्चों को कलाएं सिखाई जा रही है। युवा जो 18 से 45 साल तक के उम्र के हैं उन्हें कला कौशल प्रशिक्षण केंद्र से जुड़ने की जरूरत है, ताकि उद्यमिता और रोजगार को घर घर हर पुरुष और महिलाओं तक पहुंचाई जा सके। श्री श्री ने रैंप पर वॉक करते हुए खगड़िया के ...