देवरिया, फरवरी 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। कार से बिहार भेजी जा रही हरियाणा निर्मित 40 पेटी शराब खुखुंदू पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान नरौली संग्राम के समीप से बरामद कर लिया। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से मिले मोबाइल नंबर के जरिये पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने में जुटी हुई है। दोपहर को खुखुंदू पुलिस नरौली संग्राम के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी। इस बीच तेजी से एक कार आते हुए नजर आई। पुलिस ने कार को रोक लिया और तलाशी ली। कार के पिछले हिस्से व कार के सीट के नीचे से हरियाणा निर्मित 40 पेटी हरियाणा निर्मित शराब बरामद की गई। कार पर बिहार का नंबर प्लेट लगा हुआ था, जांच में पता चला कि कार का नंबर प्लेट दिल्ली का है। शराब तस्करों ने नंबर प्लेट भी बदल लिया था। पुलिस ने कार में सवार काबिन्दर सिंह निवासी चकारेी थ...