चंदौली, नवम्बर 3 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तुलसी आश्रम स्टेशन के समीप रविवार की भोर पुलिस ने छापेमारी कर तीन तस्करों को भारी मात्रा में शराब और बीयर के साथ दबोच लिया। छानबीन के दौरान पता चला कि बरामद शराब और बीयर की कीमत लगभग दो लाख है। पुलिस के अनुसार शराब की खेप ट्रेन से बिहार भेजे जाने की तैयारी थी। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया। बिहार में विधान सभा चुनाव के दौरान शराब की खपत बढ़ गई है। इस दौरान बिहार में शराब बंदी के कारण यूपी से सड़क और रेल मार्ग से जमकर शराब तस्करी हो रही है। वही चुनाव के दौरान बिहार में दो से चार गुना ज्यादा तस्कर मुनाफा कमा रहे है। हालांकि जिले की पुलिस और जीआरपी लगातार अभियान चला रही है लेकिन तस्कर पुलिस की ऑख में धूल झोंककर शराब बिहार भेजने में जुटे है। इसी क्...