नई दिल्ली, मार्च 7 -- पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स) साइंस स्ट्रीम से बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा पास करने के बाद छात्रों का अगला टारगेट अच्छे से अच्छा इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला पाना होता है। स्टूडेंट्स चाहते हैं कि उन्हें किसी प्रतिष्ठित सरकारी इंजीनियरिंग संस्थान की मनचाही ब्रांच की बीटेक सीट मिल जाए जिसकी फीस भी कम हो। दाखिले से पहले इंटर साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को देश और राज्य के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों के बारे में भी जान लेना चाहिए। देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए जेईई मेन व एडवांस्ड प्रमुख परीक्षा है। वहीं बिहार के विभिन्न राजकीय व अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला जेईई मेन व बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा ( BCECE ) से लिया जा सकता है। अगर आपका सपना इंजीनियर बनने का है तो आप 4 साल का B.Te...