मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 17 -- बिहार बोर्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही वार्षिक परीक्षा का प्रश्नपत्र भेजा जाएगा। बोर्ड ने इसे लेकर मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों से जवाब मांगा है। बिहार बोर्ड ने सभी हाईस्कूल हेडमास्टरों को निर्देश दिया है कि वे नामांकित सभी बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराएं। बोर्ड ने कहा है कि चार अगस्त से छह अक्टूबर तक 15 बार रजिस्ट्रेशन को लेकर निर्देश दिया गया है। पांच अगस्त से ही ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया शुरू है। रजिस्ट्रेशन से अधिक मांगी गई प्रश्नपत्र-कॉपियां तो होगी कार्रवाई 9वीं के बच्चों के रजिस्ट्रेशन की संख्या से नामांकन पर संदेह हो रहा है। ऐसे में रैंडमली स्कूलों की जांच भी कराई जा रही है। बोर्ड ने कहा है कि रजिस्ट्रेशन कराने वाले बच्चों की संख्या के आधार पर इनकी अर्द्धवार्षिक, वार्षिक पर...