गोपालगंज, नवम्बर 28 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कर रहे प्रतिभाशाली छात्रों के लिए बड़ा कदम उठाते हुए बीएसईबी सुपर 50 आवासीय निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम की घोषणा की है। यह योजना 2026-28 सत्र के लिए संचालित की जा रही है, जिसमें पूरे बिहार से मेधावी छात्रों का चयन किया जाएगा। इसके तहत विद्यार्थियों को न केवल निःशुल्क आवास और भोजन की सुविधा मिलेगी, बल्कि देश के प्रमुख कोचिंग संस्थानों में पढ़ा चुके एक्सपर्ट शिक्षकों से मार्गदर्शन भी मिलेगा। डीईओ योगेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में जेईई और नीट दोनों के लिए 100-100 छात्रों (50 छात्र और 50 छात्राएं) का चयन होगा। चयन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगी। इस दौरान छात्रों को एसी क्लासरूम, डिजिटल बोर्ड, ओ...