नई दिल्ली, जून 29 -- अगर आपने इंटरमीडिएट (कक्षा 11वीं) में दाखिले के लिए आवेदन किया था, तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है। बिहार बोर्ड ने एक बार फिर OFSS पोर्टल पर एडमिशन डिटेल्स अपलोड करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब स्कूलों को छात्रों की जानकारी 4 जुलाई 2025 तक अपलोड करनी होगी, जबकि छात्रों को 3 जुलाई 2025 तक दाखिला कन्फर्म कराना जरूरी होगा।क्या है नया अपडेट बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, 2025-27 सत्र में कक्षा 11वीं में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट में चयनित छात्रों को अब 3 जुलाई 2025 तक एडमिशन का मौका मिलेगा। इससे पहले अंतिम तारीख 10 जून थी, जिसे पहले 28 जून तक और अब 3 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। अगर छात्र इस समय-सीमा के भीतर दाखिला नहीं लेते हैं, तो उनकी सीटें OFSS पोर्टल से हटा दी जाएंगी, और उन्...