अररिया, फरवरी 18 -- राजनीतिक क्षेत्र में भी जिले के कई ऊंचे ओहदे पर रह चुके हैं चिकित्सा व पर्यावरण के क्षेत्र में भी अररिया में बनाई अलग पहचान अररिया, वरीय संवाददाता आज भले ही इंगलिश मेडिकल का जमाना हो लेकिन अररिया जिले से हिन्दी माध्यम की बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा पास कर कई लोग बड़े ओहदे पर रह चुके हैं। कई अभी भी देश विदेश में रहकर अररिया का नाम रौशन कर रहे हैं। एक दर्जन से अधिक होनहार युवक आईएएस व आईपीएस कर चुके हैं। अन्य क्षेत्रों में भी कई शख्तियतें जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। जिले के पुराने स्कूलों में शुमार अररिया उवि से प्राण मोहन ठाकुर, विद्यानंद मिश्रा व अशोक कुमार, आजाद एकेडमी से परवेज आलम व ली एकेडमी फारबिसगंज से कन्हैया लाल आईएएस रह चुके हैं। आईपीएस अधिकारी बनकर अहसन रजा व कैसर खालिद भी जिले का मान बढ़ा चुके हैं। श्री रजा...