नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- 2016 में बिहार बोर्ड की बदनामी और किरकिरी कराने वाले टॉपर्स घोटाला के मुख्य आरोपी अमित कुमार उर्फ बच्चा राय असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) में शामिल हो गए। खुद को महुआ विधानसभा सीट से पार्टी का कैंडिडेट घोषित कर चुके बच्चा राय ने गुरुवार को सीमांचल दौरे पर बिहार आए ओवैसी से मुलाकात भी की है और दावा किया है कि 6 अक्टूबर को महुआ में ओवैसी की सभा होगी। महुआ इस चुनाव में राज्य की सबसे हॉट सीट बन चुकी है जहां राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सिटिंग विधायक मुकेश रोशन को राजद से निकाले गए लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव भी खुली चुनौती दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...