मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार बोर्ड से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को नेशनल मेरिट स्कॉलरशिप की तैयारी कराई जाएगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए भारत इनोवेशन ग्लोबल के साथ करार किया है। इसको लेकर होने वाली परीक्षा में आठवीं के छात्र ही शामिल होते हैं। इसलिए इस कक्षा के ही विद्यार्थियों की हर दिन एक घंटे ऑनलाइन कक्षा भारत इनोवेशन ग्लोबल की ओर से होगी। नेशनल मेरिट स्कॉलरशीप परीक्षा केन्द्र सरकार की ओर से कराई जाती है। इसमें जो बच्चे उत्तीर्ण होते हैं, उन्हें 9वीं से आगे तक की पढ़ाई में स्कॉलरशीप दी जाती है। इस परीक्षा में आवेदन करने वाले बच्चों की संख्या घटने के कारण विशेष पहल की गई है, ताकि अधिक से अधिक बच्चे इस योजना का लाभ ले सकें। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूल के...