पटना, जून 2 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने इंटर-मैट्रिक के वैसे परीक्षार्थी जो वार्षिक परीक्षा 2025 में किसी कारणवश अनुपस्थित रहे या जिनका किसी विषय में कंपार्ट लग गया। ऐसे परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड ने इंटर-मैट्रिक विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया। हालांकि दोबारा मौका मिलने के बाद भी 60 हजार 119 बच्चे अनुत्तीर्ण रहे। मैट्रिक विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा में 39 हजार 464 बच्चे अनुत्तीर्ण रहे। वहीं इंटर विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा में मिलाकर 20 हजार 655 बच्चे अनुत्तीर्ण रहे। इनमें मैट्रिक विशेष परीक्षा में 4221 परीक्षार्थी और कंपार्टमेंटल परीक्षा में 35 हजार 243 परीक्षार्थी पास नहीं कर पाए। वहीं इंटर विशेष परीक्षा में 2960 परीक्षार्थी और कंपार्टमेंटल में 17695 परीक्षार्थी सफल नहीं हो सके। अब इन छात्रों को मौ...