पटना, सितम्बर 1 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) द्वारा कक्षा 12वीं बोर्ड 2026 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर प्राचार्यों को पहले ही सूची तैयार करने को कहा गया है। बोर्ड ने कहा है कि सितंबर के तीसरे/चौथे सप्ताह में शिक्षक डायरेक्ट्री को ऑनलाइन अपडेट किए जाने की जानकारी बोर्ड की ओर से दी जाएगी। पोर्टल खुलने पर ऑनलाइन डायरेक्ट्री अद्यतन करने में परेशानी न हो इसके लिए प्राचार्य पहले से ही पात्र शिक्षकों की सूची तैयार कर लें। बोर्ड के निर्देश के अनुसार, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) प्ल्स टू स्तर के संस्थानों के प्राचार्यों की बैठक कर उन शिक्षकों की सूची पहले से तैयार करने के लिए निर्देश देने को कहा गया है, जो उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य कर सकते हैं। निर्देश में कहा गया है कि ज...