पटना, मई 31 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को इंटरमीडिएट और मैट्रिक विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। इंटरमीडिएट का परीक्षाफल https://biharboardonline.org/ss25spl-compart पर और मैट्रिक का परीक्षाफल https://matriccompartment.com या https://matricbiharboard.com वेबसाइट पर देख सकते हैं। इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा में 3964 छात्र और 2660 छात्राओं सहित कुल 6,624 विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें 55.31% परीक्षार्थी सफल हुए हैं। परीक्षा में 2087 छात्र और 1577 छात्राओं सहित 3664 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें 1206 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 1645 द्वितीय श्रेणी और 603 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं, वहीं इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 45524 विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें 61....