नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों के हित में एक बड़ा कदम उठाया है। बोर्ड ने समिति से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन की व्यवस्था को ऑनलाइन करते हुए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सिस्टम (डीवीएस) सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है। समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को इस सॉफ्टेवयर को लॉन्च किया। इसी के साथ बिहार बोर्ड ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन की व्यवस्था लागू करने वाला देश का पहला राज्य परीक्षा बोर्ड भी बन गया है। इस सॉफ्टवेयर से अब विभिन्न सरकारी, गैर-सरकारी या निजी संस्थान बिहार बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र का सत्यापन ऑनलाइन करा सकेंगे। नई व्यवस्था लागू होने से उन्हें डाक के माध्यम से आवेदन और ड्राफ्ट भेजकर सत्यापन कराने की आवश्यकता नहीं होगी। अध्यक्ष किशोर ने बताया ...