चंदौली, जून 12 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नोनार तुलसी आश्रम स्टेशन के समीप बुधवार की सुबह अप की बरौनी अहमदाबाद ट्रेन के गेट पर सवार बिहार बैशाली जिले का रहने वाला 20 वर्षीय रौशन शाह गिर गया। इससे युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस मृतक युवक के पाकेट से आधारकार्ड और मोबाइल के माध्यम से शिनाख्त किया। इस दौरान मृतक युवक के परिजनों को सूचना दी। इसकी जानकारी होने पर शाम को रोते बिलखते परिजन पहुंच गये। पुलिस शव को पीएम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई में जुटी है। पुलिस के अनुसार बिहार बैशाली जिले के थाना सहदेई बुर्जुग क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी स्व.विरजू शाह के दो पुत्र रौशन शाह और रितेश है। 20 वर्षीय रौशन शाह मुम्बई कमाने जा रहा था। वह बीते मंगलवार की...