पटना, मई 31 -- बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) की नई प्रदेश इकाई का गठन कर लिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल टीम में 5 महामंत्री, 13 उपाध्यक्ष और 14 मंत्री बनाए गए हैं जिनमें कई पुराने चेहरों को नई टीम में जगह दी गई है। राजेश वर्मा को फिर से महामंत्री बनाया गया है तो एमएलसी प्रमोद चंद्रवंशी को उपाध्यक्ष का पद दिया गया है। ट्रेजर के रूप में राकेश तिवारी पर दिलीप जायसवाल ने भरोसा किया है। नई प्रदेश इकाई में कुल 35 नेताओं को प्रदेश पदाधिकारियों में जगह दी गई है। कुल पांच को नेताओं को महामंत्री, 13 को प्रदेश उपाध्यक्ष, 14 को मंत्री बनाया गया है। राकेश तिवारी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है और उनके सहयोग के लिए दो सह-कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं।ये बने प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू, प्रमोद चंद्रवंशी, राजेंद्र सिंह, ...