पटना, मार्च 3 -- बीते कई महीनों से टल रही बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल की ताजपोशी की तारीख तय हो गई है। 4 मार्च ( मंगलवार) को विधिवत तरीके से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालेंगे। बापू सभागार में होने वाली प्रदेश परिषद की बैठक में पार्टी के वरीय नेताओं की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दिलीप जायसवाल को पदभार ग्रहण कराया जाएगा। बैठक में पार्टी के प्रदेश, जिला से लेकर मंडल स्तर के 15 हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसमें मंडल, प्रखंड और जिलास्तरीय कमेटी के अध्यक्ष सहित सभी सदस्य शामिल होंगे। पार्टी नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार चार मार्च को प्रदेश परिषद को बापू सभागार में होने वाली बैठक में प्रदेश भाजपा परिषद के प्रभारी बनाए गए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल होंगे। बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े ...