मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। मध्य प्रदेश के जबलपुर में 23 दिसंबर से होने वाली 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 12 सदस्यीय अंडर-14 ब्यॉयज बिहार टीम में मुजफ्फरपुर के आयुष शर्मा, सम्मान गुप्ता व आयुष कुमार सिंह का चयन किया गया है। तीनों खिलाड़ी एफसीआई गोदाम कॉलोनी के रहनेवाले हैं। इन खिलाड़ियों को जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल की ओर से सम्मानित किया जाएगा। स्कूल के कोच रणप्रताप जायसवाल ने बताया कि जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल की टीम लगातार दूसरी बार जिला स्कूली टीम का चैम्पियन बनी थी। तीनों के चयन पर स्कूल के निदेशक पंकज कुमार व प्राचार्य नीलम सिंह ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...