बगहा, नवम्बर 29 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के अंतर्गत जिले से 10 सर्वश्रेष्ठ परियोजनाओं का राज्य स्तरीय आयोजन के लिए चयन किया गया है। चयनित प्रतिभागियों में नितेश कुमार, , दीपा कुमारी , शिवानी कुमारी, रीना कुमारी, दिव्या पटेल, अदिति गुप्ता, आकांक्षा कुमारी व अनुष्का शर्मा , कृतियां कुमारी, रौशन कुमार तथा इरशाद आलम शामिल हैं। जिला समन्वयक मुनीन्द्र कुमार झा ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि बच्चों की वैज्ञानिक सोच और नवाचारात्मक दृष्टि उन्हें राज्य स्तर पर भी श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगी। शैक्षिक समन्वयक ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत परियोजनाए समाज और पर्यावरण से सीधे जुड़ी समस्याओं पर आधारित हैं, जो उनकी शो...