चंदौली, मई 28 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। सैयदराजा पुलिस ने सोमवार की रात और मंगलवार की सुबह बिहार बार्डर के समीप बरठी कमरौर के पास हाईवे से 15 अंतरराज्यीय पशु तस्करों को दबोचा है। पशु तस्कर छह वाहनों में 15 पशुओं के लेकर बिहार जा रहे थे। पकड़े गए तस्कर यूपी के सुल्तानपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़ और बिहार के गया एवं कैमूर जिले के निवासी हैं। सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। सीओ सदर राजेश राय और सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक विंदेश्वर प्रसाद पाण्डेय सोमवार की देर रात से मंगलवार की सुबह चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की तस्कर पशुओं को लेकर निकलने वाले हैं। एसआई दिनेश कुमार सिंह के साथ चेकिंग के दौरान हाइवे पर स्थित ग्राम बरठी कमरौर ओवरब्रिज उत्तरी लेन के पूर्वी छोर से...