चंदौली, जुलाई 2 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। बिहार बार्डर पर जेठमलपुर हाईवे तिराहे के पास सैयदराजा पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध शराब पकड़ी है। इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया। पुलिस वाहन और शराब को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जांच के दौरान वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शराब की तस्करी की जा रही थी। वाहन पर यूपी और झारखंड के फर्जी नंबर मिले हैं। जिले की सीमा से सटे बिहार बार्डर पर तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस अभियान चला रही है। इसी क्रम में सोमवार की रात सैयदराजा पुलिस बार्डर के पास चेकिंग कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विंदेश्वर प्रसाद पाण्डेय अपने सहयोगियों के साथ बिहार जा रहे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी जेठमलपुर तिराहा के पास हाइवे के उत्तरी लेन पर एक सफेद रंग की एसयूवी गाड़ी आती दिखाई दी। जिसको रोकने का ...