कुशीनगर, अगस्त 25 -- तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। तमकुहीराज थाना क्षेत्र में तस्करी व अन्य अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए तमकुहीराज पुलिस ने एक नया तरीका इजाद किया है। तमकुहीराज कस्बे के मुख्य बाजार व हाईवे के विभिन्न स्थानों सहित बिहार बार्डर को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों पर तमकुहीराज पुलिस द्वारा हाई क्वालिटी के 22 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसका इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम तमकुहीराज थाने में स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम सोमवार से सुचारु रूप से कार्य करना शुरू कर देगा। इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की निगरानी के लिए थाने में एक सिपाही हमेशा तैनात रहेगा, जहां से अवैध गतिविधियों पर अंकुश एवं अपराधियों पर शिकंजा कसने में पुलिस को मदद मिलेगी। अपराध एवं अपराधियों पर लगाम कसने की पूरी तैयारी तमकुहीराज पुलिस ने की है। तमकुहीराज पुलिस ने थाना...