हिन्दुस्तान ब्यूरो, फरवरी 25 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (PMCH) के शताब्दी समारोह में कहा कि बिहार बहुत आगे बढ़ेगा, इसमें कोई शक नहीं है। बिहार में हर क्षेत्र और सभी वर्गों के विकास के लिए निरंतर काम किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि साल 2005 के पहले बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल काफी खराब था। उनके सत्ता में आने के बाद इस क्षेत्र में काफी सुधार किए गए हैं। पहले राज्य में सिर्फ 6 मेडिकल कॉलेज अस्पताल थे। इसकी संख्या अब 12 हो गई है। साथ ही 14 मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। सीएम नीतीश ने मंगलवार को पीएमसीएच के शताब्दी समारोह को संबोधित किया। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा समेत कई ...